अब तो पुलिस वालों को कोरोना का डर सताने लगा…

पटना जिला में विभिन्न थानों के सात थानेदारों के साथ साथ 74 जवान भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। फ़िलहाल सभी होम क्वारंटाइन में हैं। इन हालत के मद्देनजर थानेदारों ने ऐहतियात के तौर पर अपने परिवार से दूरी बना ली है साथही उन्होंने थाने के आसपास ही किराये का कमरा लेकर रह रहे हैं।

बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण थानों में भी सतर्कता बढ़ा दी गई और बेवजह आने जाने वालों पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। हालांकि गंभीर मामलों में ही पुलिस मौके पर पहुंच रही है। जबकि अन्य छोटे मामलों का निस्तारण फोन पर किया जा रहा है। एसएसपी उपेंद्र शर्मा का कहना है कि सभी थानेदार और जवानों को वैक्सीन लगवाने का निर्देश दिया गया है। कोरोना संक्रमण के खतरों को कम करने के लिए थानों में डयूटी के समय मास्क और शारीरिक दूरी का पूरा ख्याल रखने को कहा गया है।

मौजूदा परिस्थिति के अंतर्गत पुलिस वालों को खुद की सुरक्षा के साथ डयूटी करना है। वहीं, थानों में भी पुलिस सतर्क है। अधिकांश थानों में आवेदन जमा करने के लिए परिसर में बॉक्स रखा गया है। गश्ती गाड़ी में भी जवानों की संख्या कम कर दी गई है। थानेदार के साथ गाड़ी में घूमने वालों जवानों की संख्या भी कम कर दी गई है। चौक-चौराहों पर तैनात जवानों को शारीरिक दूरी का ध्यान रखने को कहा गया है।