बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने जारी किया आदेश यूनिवर्सिटी और कॉलेजों को 31 मई तक रहेंगे बंद

बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एक बड़ा निर्णय लिया है।  राज्य के सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों को 31 मई तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

बिहार में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण से छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए राज्यपाल फागू चौहान ने यह बड़ा कदम उठाया है। राजभवन ने यह निर्णय लिया है कि 31 मई 2021 तक सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों को बंद रखा जायेगा। संयुक्त सचिव आईएएस राजकुमार सिन्हा की ओर से बिहार के सभी

वाइस चांसलरों को यह आदेश जारी किया गया है कि जून के बदले मई महीने में ही सूबे के सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में गर्मी की छुट्टी रहेगी।

जॉइंट सेक्रेटरी राजकुमार सिन्हा की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. साथ ही इस पत्र में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि 1 मई से 31 मई की अवधि में प्रस्तावित परीक्षाएं होने स्थगित कर दी गई हैं। हालांकि इस बीच होने वाली इन परीक्षाओं  को 1 जून से 15 जून के बीच लेने का ज़िक्र है।