Corona update: बीते 24 घंटों में देशभर में मिले कोरोना के 21,411 नए मामले, 67 लोगो की गई जान तो 20,726 लोगो ने दी कोरोना को मात…..।

कोरोना वायरस से पूरा विश्व अब तक त्रस्त है। साल 2020 को कोरोना वायरस महामारी की वजह से भविष्य में हमेशा याद किया जाएगा। कोरोना का प्रकोप अभी पूरी दुनिया झेल रही है। कोविड़-19 के शुरुआती मामले चीनी शहर वुहान में स्थित हुनान बाज़ार से जुड़े हुए थे। पर अब तक यह वायरस कई देशों के करोड़ों लोगो की जिंदगी को प्रभावित कर चुका है। कोरोना महामारी को पैर पसारे 2 साल से ज्यादा समय बीत चुके हैं पर अब तक इस पर पूर्ण रूप से नियंत्रण नहीं पाया जा सका है।

बात करे भारत कि तो देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 21,411 नए मामले सामने आए हैं, वहीं कोरोना के कारण, 67 लोगों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 20,726 लोग कोरोना से स्वस्थ्य भी हुए है। फिलहाल देश में 1,50,100 मामले सक्रिय है और संक्रमण दर 4.46 फीसद है। वहीं, शुक्रवार को कोरोना के 21,880 नए मामले मिले थे, जबकि 60 मरीजों की मौत हुई थी।