पटना में आम लोगो की परेशानी होगी दूर, परिवहन सचिव के आदेश पर ऑड इवन के तर्ज पर ई-रिक्शा और ऑटो का परिचालन शुरू

राजधानी पटना में आम लोगो की परेशानी को देखते हुए लाॅकडाउन-4  में परिवहन सचिव संजय अग्रवाल ने ऑड और ईवन के तर्ज पर ई-रिक्शा और ऑटो के परिचालन शुरू कर दिया है। इसके लिए जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक या पुलिस अधीक्षक को लॉक डाउन 4 का पालन कराने का निर्देश भी दिया गया है।

ईवन नंबर की गाडी सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को चलेंगे

पटना  जिला के अंदर ऑड और ईवन रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को वाहन चलाई जाएंगी। बही ऑड नंबर वाले वाहन मंगलवार, गुरुवार, शनिवार एवं रविवार को वाहन चलेंगे। वही पटनासिटी के चौकशिकारपुर एवं पटना साहिब स्टेशन के समीप इ-रिक्शा और ऑटो चालकों की लंबी कतारें भी देखने को मिली। वही ऑटो और ई-रिक्शा में ड्राइवर के अतिरिक्त मात्र दो व्यक्तियों के बैठने की अनुमति दी गई है।

ड्राइवर एवं यात्री को मास्क पहनना अनिवार्य

टैक्सी, कैब, ओला, उबर आदि का परिचालन जिला के अंदर किया जायेगा और उसमें ड्राईवर के अतिरिक्त दो व्यक्तियों को बैठाने की अनुमति मिली है। सोशल डिस्टेंसिंग के अनुसार पैसेंजर की संख्या भी निर्धारित की गई है। साथ ही ड्राइवर एवं यात्री को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है।

 

रिपोर्ट- मुकेश, पटना सिटी