
श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से बिहार से बाहर फंसे मजदूरों का वापस लौटने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में पानीपत से मजदूरों का कारवां हाजीपुर पहुंचा। हाजीपुर पहुंचने के बाद उन्हें बसों से पटना लाया गया । करबिगहिया पहुंचने के बाद प्रवासी मजदूरों ने जमकर हंगामा किया। बाहर से लौटे श्रमिकों ने आरोप लगाया कि उन्हें अपने ही राज्य में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि कई राज्यों से जब वे गुजर रहे थे तब उन्हें फूलों से स्वागत किया गया।
सरकार और प्रशासन पर सवाल खड़ा करते हुए वे काफी नाराज दिखे। उन्होंने कहा कि आखिर सरकार की यह कैसी व्यवस्था है कि हमें अपने हीं राज्य में कठिनाइयों से होकर गुजरना पड़ रहा है।
You must be logged in to post a comment.