बिहार चुनाव 2020: MLC चुनाव के लिए मतगणना शुरू, 22 अक्तूबर को पोस्टल बैलेट से हुआ था मतदान

बिहार में विधान परिषद की 8 सीटों के लिए हुए चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. इन सीटों पर 22 अक्तूबर को मतदान हुआ था. इनमें पटना, दरभंगा, तिरहुत व कोसी स्नातक निर्वाचन के अलावा पटना, दरभंगा, तिरहुत व सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं.

आठ उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला आज

पटना स्नातक व शिक्षक निर्वाचन के लिए मतगणना मीठापुर के आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय में चल रही है. आठ बजे सुबह से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो गई है और उम्मीदवारों की उपस्थिति में वज्रगृह को खोला गया. पूरी मतगणना सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हो रही है. विश्वविद्यालय परिसर में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से पूरी व्यवस्था की मॉनीटरिंग की जा रही है. स्नातक निर्वाचन क्षेत्र को लेकर 14 और शिक्षक निर्वाचन के लिए आठ उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला हो जायेगा. यह चुनाव पोस्टल बैलेट से हुआ था, इसके कारण गिनती में काफी समय लग सकता है.

किस पार्टी के कौन कौन उम्मीदवार

जदयू समर्थित नीरज कुमार, राजद समर्थित आजाद गांधी, कांग्रेस समर्थित दिलीप कुमार, ऋतुराज कुमार, नीरज कुमार, भोला पासवान, मोहम्मद खलीलाउल्लाह, वेंकटेश कुमार शर्मा, सिकंदर, रवि रंजन, हर्षु प्रसाद सिंह, रणविजय कुमार, राकेश कुमार व नीरज कुमार. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी समर्थित अशोक कुमार यादव, भाजपा समर्थित नवल किशोर यादव, राजद समर्थित नारायण यादव, अवधेश कुमार, अवधेश कुमार सिन्हा, डाॅ नाएब अली व वरुण कुमार सिंह