बिहार में भी एनकाउंटर, STF और SSB जवानों ने 4 नक्सलियों को किया ढ़ेर

बिहार के पश्चिम चंपारण के वाल्मिकिनगर में एसटीएफ और एसएसबी जवानों ने चार नक्सलियों को मार गिराया है।इस कार्रवाई को लौकरिया थाना क्षेत्र के चरपनिया के पास अंजाम दिया गया। नक्सलियों के पास से कई हथियार भी बरामद हुए हैं।

वाल्मीकिनगर जंगल में हुई कार्रवाई

बताया जा रहा है कि सभी नक्सली वाल्मीकिनगर के सुदूर जंगल में हुई है। टीम को सूचना मिली थी कि किसी वारदात को अंजाम देने के लिए नक्सली जुटे हुए हैं। जिसके बाद एसटीएफ और एसएसबी टीम गई तो देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद टीम को यह सफलता हाथ लगी है।

पुलिस के हथियार बरामद

एक एके राइफल, तीन एसएलआर, एक 303 वोल्ट एक्शन राइफल सहित कई हथियार बरामद किए हैं। इस ऑपरेशन का नेतृत्व सशस्त्र सीमा बल के डिप्टी कमांडेंट नरपतसिंह कर रहे थे। इस ऑपरेशन में बगहा के स्थानीय पुलिस, एस.टी.एफ और एस.एच.ओ ने भी सहयोग दिया। सशस्त्र सीमा बल के एक इंस्पेक्टर ऋतुराज को इस दौरान कलाई में बुलेट लगी है। उनको अस्पताल ले जाया गया, जहां वे खतरे से बाहर है।