एक माह में ही टूटा सुशासन का महासेतु , सत्तरघाट पुल का संपर्क पथ ध्वस्त

सत्तरघाट पुल का संपर्क पथ ध्वस्त हो गया. जिससे गोपालगंज से उतर बिहार के कई जिलों का संपर्क टूट गया है. बताया जा रहा है कि गंडक नदी के जलस्तर में वृद्वि होने से सड़क पर दबाव बढ़ गया था जिसके कारण यह संपर्क पथ टूटा है.

ये बोले मंत्री…

वहीं पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा कि सत्तरघाट पुल सही सलामत है और पुल से करीब 2 किमी दूर बनी एक पुलिया का संपर्क पथ गंडक नदी के बहाव में बह गया है. उन्होंने कहा कि विभाग के इंजीनियर इसे ठीक करने में जुट गए है और 2 दिनों के अंदर ठीक कर लिया जाएगा.

गोपालगंज में आज तीन लाख से ज्यादा क्यूसेक पानी का बहाव था। गंडक के इतने बड़े जलस्तर के दबाव से इस महासेतु का एप्रोच रोड टूट गया जिसकी वजह से आवागमन हो गया है। बैकुंठपुर के फैजुल्लाहपुर में पुल का एप्रोच रोड टूटा है।