मो. शहाबुद्दीन ने दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की पैरोल के लिए याचिका, बीमार मां को देखने सीवान जाना चाहते हैं पूर्व सांसद

बिहार के बाहुबली और राजद नेता मो. शहाबुद्दीन ने दिल्ली हाईकोर्ट में पैरोल की याचिका दायर की है. मोहम्मद शहाबुद्दीन दिल्ली के तिहाड़ जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे शहाबुद्दीन ने दिल्ली हाईकोर्ट में कस्टडी पैरोल के लिए याचिका दायर की है. शहाबुद्दीन ने अपनी याचिका में मां के बीमार होने की बात कही है. शहाबुद्दीन ने कस्टडी पैरोल पर सीवान जाने की अनुमति मांगी है.

शहाबुद्दीन को सीवान ले जाना भी मुश्किल

हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार की ओर से वकील संजय लाव ने कहा कि बिहार में शहाबुद्दीन की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस जिम्मेदार नहीं हो सकती है. शहाबुद्दीन को कोरोना काल में सीवान ले जाना भी मुश्किल है. फिलहाल ट्रेनों का परिचालन भी समान्‍य नहीं है. शहाबुद्दीन के साथ जाने के लिए पुलिस की एक पूरी बटालियन भी भेजनी होगी. बिहार सरकार के वकील केशव मोहन ने भी कहा कि शहाबुद्दीन तिहाड़ जेल में हैं इसलिए उनकी सुरक्षा दिल्ली सरकार व पु‍लिस को सुनिश्चित करनी चाहिए.

शहाबुद्दीन का परिवार ही दिल्ली आकर मुलाकात करें

वहीं जस्टिस भंभानी ने कहा कि परिवार में शोक जैसी स्थिति हो तो कस्टडी पैरोल देने पर विचार किया जा सकता है, लेकिन इस मामले में बिहार और दिल्ली सरकारों द्वारा दोनों यह सुनिश्चित नहीं कर रही हैं कि शहाबुद्दीन उनकी हिरासत में सुरक्षित रहेंगे. कोर्ट ने सुझाव दिया कि क्यों न शहाबुद्दीन का परिवार ही दिल्ली आकर उनसे मुलाकात कर ले.  इसके लिए दिल्ली में उन्हें अलग जगह दी जाएगी.