भारी फ़ज़ीहत के बाद मेवालाल चौधरी ने दिया इस्तीफ़ा, आज हीं संभाले थे पदभार

शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। आज ही मेवालाल चौधरी ने शिक्षा विभाग का पदभार संभाला था. पद संभालते ही उनपर आरोपों की बौछार होने लगी थी।

मेवालाल ने तेजस्वी पर जमकर निकली भड़ास

मंत्री डॉ. मेवालाल चौधरी ने तेजस्वी के खिलाफ जमकर भड़ास निकालते हुए कि मुझ पर लगे सारे आरोप बेबुनियाद है. मैं चार्जशीटेड नहीं हूं. मेरा सारा मामला कोर्ट में है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव हो या कोई भी, वे सामने आकर हमसे बहस करें.
मेवालाल पर लगे हैं भ्रष्टाचार के आरोप

मेवालाल पर बीएयू सबौर में वीसी रहते  प्रोफेसर नियु्क्ति में धांधली करने का आरोप है. तत्कालीन वीसी रहे मेवालाल चौधरी पर आरोप लगने के बाद राज्यपाल के आदेश पर जांच कराई गई थी. हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस की जांच में उनपर लगे आरोप सही पाए गए थे. इस केस में मेवालाल चौधरी का भतीजा गिरफ्तार भी हुआ था वहीं पूर्व वीसी पर सबौर थाने में केस दर्ज हुआ था.