बिहार में बढ़ रहे अपराध के लिए मांझी ने राजद को बताया जिम्मेदार ,कहा महागठबंधन चाहे तो 80 फीसद जाए कम जाएगा अपराध

अपने बयानों को लेकर हमेशा विवादों में रहने वाले जीतन राम मांझी ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। मांझी ने ट्वीट कर बिहार में बढ़ रहे अपराध के लिए राजद और महागठबंधन को जिम्मेदार ठहराया है। मांझी ने कहा कि बिहार के अपराध को लेकर चिंता का दिखावा करने वाले RJD और उनके सहयोगी दलों के नेताओं से आग्रह है कि आप अपने कार्यकर्ताओं और जेल में बंद नेताओं को समझा दें,तो सूबे में 80 फ़ीसदी से ज़्यादा अपराधिक घटनाएँ यूँ ही खत्म हो जाएँगीं। मांझी के बयान को लेकर एक बार फिर से बिहार की सियासत गर्म हो गयी है।
हम आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। इधर लगातार वो बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर बयान देते रहे हैं।