पीएम मोदी ने राजकोट में रखी एम्स की आधारशिला, नए साल के लिए मोदी ने दिया देशवासियों को मंत्र- दवाई भी और कड़ाई भी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के राजकोट में एम्स की आधारशिला रखी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नया साल 2021 इलाज की आशा लेकर आ रहा है, भारत में वैक्सीन कुछ दिन में आने वाला है।

टीकाकरण शुरू होते ही अफवाहें फैलाई जाएंगी

पीएम मोदी ने कहा कि वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद देश में बड़ा टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैंने पहले कहा था कि जबतक दवाई नहीं तबतक ढिलाई नहीं। अब हमारा नया मंत्र है दवाई भी और कड़ाई भी। उन्होंने कहा कि हमारे देश में अफवाहें तेजी से फैलती हैं। टीकाकरण शुरू होते ही अफवाहें फैलाई जाएंगी। उन्होंने देशवासियों से अफवाहों से बचने और सोशल मीडिया पर बिना जांच के किसी मैसेज को फॉरवर्ड करने से बचने की अपील की

स्वास्थ्य शिक्षा की गुणवत्ता और मात्रा में सुधार

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 6 वर्षों में, एमबीबीएस में 31,000 नई सीटें जोड़ी गई हैं, और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में 24,000 नई सीटें जोड़ी गई हैं। भारत स्वास्थ्य क्षेत्र में जमीनी स्तर पर हो रहे बदलावों की ओर बढ़ रहा है।
हम भारत में चिकित्सा शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए मिशन मोड पर काम कर रहे हैं। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के गठन के बाद स्वास्थ्य शिक्षा की गुणवत्ता और मात्रा में सुधार होगा