देश में कोरोना की रफ्तार बेकाबू, पिछले 24 घंटे में 47262 नए केस, 275 लोगों की मौत

देश में एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. इस साल पहली बार एक दिन में 47 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मरीज मिले हैं। यानि संकट फिर से दरवाजे पर दस्तक दे चुका है.

पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण 47,262 के नए मरीज मिले

देश में स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार बुधवार को फिर रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण 47,262 के नए मरीज मिले। वहीं इस जानलेवा वायरस से 275 लोगों की मौत हो गई। जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या आधी से भी कम हो गई है। पिछले 24 घंटों में 23,907 लोग कोरोना को मात देकर अपने घर लौटे हैं। बता दें कि इससे एक दिन पहले, कोरोना संक्रमण के 40 हजार नए मरीज मिले थे और 199 की जान गई

कई राज्यों ने कई तरह की पाबंदियां लगा दी

महाराष्ट्र समेत ज्यादातर राज्यों ने अपने यहां कई तरह की पाबंदियां लगा दी हैं। वहीं गुजरात ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए महाराष्ट्र से आने वाले पर्यटकों के लिए आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य कर दी है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा केस दर्ज किए गए. वहां एक दिन में 28,699 नए मामले सामने आए. जबकि 132 पीड़ितों की मौत हुई. राज्य में सबसे ज्यादा केस मुंबई में 3512 केस मिले, और 8 मौत हुई. वहीं पुणे में एक दिन में 3098 संक्रमित हुए और 31 मौत हुई.

23,64,38,861 सैंपल टेस्ट किए गए

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, देश में 23 मार्च तक कोरोना वायरस के लिए कुल 23,64,38,861 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 10,25,628 सैंपल मंगलवार यानी कल टेस्ट किए गए।