6 दिसंबर को होनेवाली I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक टली, नीतीश सीट शेयरिंग पर चाहते थे चर्चा , हार पर मंथन करना चाहती थी कांग्रेस

पांच राज्यों में तेलंगाना में प्रचंड बहुमत ने कांग्रेस की लाज बचा ली…लेकिन तीन राज्यों में करारी हार के बाद 6 दिसंबर को इंडिया गठबंधन की बैठक बुलाई थी…लेकिन यह बैठक टल गई… फिलहाल इसके नए डेट की घोषणा नहीं की गई है। दरअसल 5 राज्यों के चुनाव नतीजे के तुरंत बाद 3 दिसंबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस बैठक की घोषणा की थी। वे इस बैठक में 5 राज्यों के चुनाव परिणाम पर चर्चा करना चाहते थे।

सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर चर्चा चाहते हैं नीतीश

वहीं सीएम नीतीश कुमार अब सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर चर्चा करना चाहते हैं। वे पहले भी कई बार इस मुद्दे को सार्वजनिक तौर पर बोल चुके हैं। बिहार के वित्त मंत्री विजय चौधरी ने बताया कि बैठकों से विमर्श के बाद अर्थपूर्ण निष्कर्ष आना जरूरी है। एक जरूरी निर्णय भाजपा के खिलाफ वन वर्सेज वन के फॉर्मूला को लागू करना और सीट शेयरिंग को स्पष्ट करना। अब वक्त आ गया है कि इस पर ठोस और कारगर कार्रवाई की जाए।

लगातार सीट शेयरिंग के फॉर्मूले को टाल रही है कांग्रेस

कांग्रेस लगातार सीट शेयरिंग के फॉर्मूले को टाल रही है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव भी अब चुनाव में सीट शेयरिंग स्पष्ट करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के कारण कांग्रेस लगातार इससे बच रही थी। यही कारण है कि नतीजे के तुरंत बाद आनन-फानन में बुलाई गई थी। इस बैठक में बिहार के सीएम नीतीश कुमार, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी अलग-अलग कारणों से शामिल होने से इनकार कर दी थी