कोरोना संकट के डेढ़ महीने बाद विपक्ष पर पड़ी नीतीश सरकार की निगाह, बुलाई सर्वदलीय बैठक

कोरोना संकट के करीब डेढ़ महीने के बाद नीतीश कुमार ने बिहार में सर्वदलीय बैठक बुलाई। इस दौरान सीएम ने बिहार की सियासी पार्टियों के नेताओं के साथ वीडियो कंफ्रेंसिंग के जरिये बात की। इस बैठक में बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव भी शामिल हैं। बैठक में कोरोना संकट पर चर्चा की गयी।

इससे पहले बिहार की नीतीश सरकार स्वयं हीं फैसले लेते गये, लेकिन अब जाकर उनकी निगाह विपक्ष की ओर भी गया। बिहार विधानसभा के अध्यक्ष के जरिये सभी पार्टियों के नेताओं को बात करने का न्योता दिया गया। आज शाम साढ़े चार बजे से नीतीश कुमार की सियासी पार्टियों के नेताओं के साथ बैठक शुरू हुई।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हो रही बैठक में नीतीश कुमार के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी मौजूद हैं. वहीं वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये आरजेडी के अब्दुल बारी सिद्दीकी, कांग्रेस के सदानंद सिंह और माले के महबूब आलम जुड़े हुए हैं. मुख्यमंत्री उन्हें जानकारी दे रहे हैं कि सरकार कौन से काम कर रही है. वहीं विपक्षी पार्टी के नेता भी अपनी राय दे रहे हैं।