
माइक्रोब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म ट्विटर खरीदने के बाद एलन मस्क इसमें एक-एक कर कई बदलाव करते जा रहे हैं। दुनियाभर में ट्विटर के लगभग आधे कर्मचारियों को काम से हटाने की तैयारी चल रही है। इस बीच एलन मस्क ट्विटर पर बड़े एक्टिव हैं और अब हिंदी में उनका एक ट्वीट सामने आया है।
शनिवार सुबह एलन मस्क के वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट से हिंदी में ट्वीट देखकर हर कोई हैरान रह गया। एक ट्वीट में लिखा- ‘बड़े-बड़े देशों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं। है ना?’ एक और ट्वीट में लिखा था-‘कमरिया करे लपालप की लॉलीपॉप लागेलू’.
आइए नजर डालें इस हैंडल से आये ऐसे ही कुछ मजेदार ट्वीट्स पर…
ये ट्वीट्स बेशक एलन मस्क के नाम पर हों, लेकिन यूजरनेम देखने से ही आपको पता चल जाएगा कि यह एलन मस्क का आधिकारिक अकाउंट नहीं है। एलन मस्क का ट्विटर यूजरनेम @elonmusk है। वहीं, जिस अकाउंट से हिंदी में ट्वीट्स किये जा रहे हैं, उसका यूजरनेम @iawoolford है। इसका मतलब यह हुआ कि हिंदी में किये जा रहे ये ट्वीट्स एलन मस्क नहीं, बल्कि कोई और कर रहा है।
You must be logged in to post a comment.