Big News: शराबबंदी के बावजूद पटना के गांधी सेतू पर शराब से भरा ट्रक हुआ बरामद, ट्रक में मिले 436 कार्टन विदेशी शराब।

बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। इसे सख्ती से लागू करने के लिए जहाँ उत्पाद विभाग और पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए हैं। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए समाज सुधार अभियान का संचालन कर रहे हैं। शराब कारोबारियों की धड़ पकड़ के लिए अब ड्रोन और हेलिकॉप्टर का उपयोग किया जा रहा है। इन सब के बावजूद शराब कारोबारी धड़ल्ले से इस धंधे में लगे हैं।

बिहार की राजधानी पटना से इसी बीच शराब को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया सूत्रों से जानकारी मिल रही है की पटनासिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग की टीम ने गांधी सेतू के पास से एक ट्रक में लेकर जा रहे अंग्रेजी शराब को बरामद करने में सफलता हासिल की है।

उत्पाद विभाग की टीम ने 436 कार्टन विदेशी शराब को बरामद किया है। इस मामले में एक शराब कारोबारी की गिरफ्तारी भी की गई है। फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर यह शराब कहाँ ले जाया जा रहा था और कहाँ से लाया जा रहा था।