उत्तरप्रदेश: गोरखपुर में पुलिसकर्मियों और अपराधियों के बीच हुआ मुठभेड़,4 अपराधी और 3 पुलिसकर्मी को लगी गोली, सभी की हालत स्थिर।

इस वक्त की बड़ी खबर उत्तरप्रदेश के गोरखपुर से आ रही है। जहां कैंट थाना क्षेत्र के छावनी रेलवे स्टेशन मार्ग के मोहद्दीपुर चौराहे पर आज सुबह बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस को देख अपराधियों ने पहले भागने का प्रयास किया। जब वह भागने में खुद को असफल पाने लगे तो पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। अपराधियों के द्वारा फायरिंग होने के बाद पुलिस के द्वारा भी मोर्चा संभालते हुए अपराधियों के फायरिंग का मुंह तोड़ जवाब दिया गया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने के बाद चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए अपराधी बिहार के बताए जा रहे हैं। इस मुठभेड़ में 3 पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है। हालांकि इस मुठभेड़ में अपराधी और पुलिसकर्मियों की हालत अभी स्थिर है। पुलिस अपराधियों को गिरफ्त में लेकर उनसे पूछताछ में जुटी हुई है। इन अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग क्यों किया, इसके पीछे इनकी क्या मंसूबा था तमाम ऐसे सवालों के रहा तक पहुंचने के लिए प्रशासन लगातार कार्यरत है।