बीएड की फ़ीस बढ़ाने को लेकर पटना विश्विद्यालय के छात्रों ने किया विश्वविद्यालय के खिलाफ विरोध प्रदर्शन।

पटना विश्वविद्यालय में सीनेट की बैठक को लेकर छात्र संगठन का प्रदर्शन जारी है। पटना यूनिवर्सिटी के गेट पर छात्रों के द्वारा पटना विश्विद्यालय के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है।

छात्र विभिन्न मांगों को लेकर कर रहें प्रदर्शन। इस आन्दोलन के दौरान पटना यूनिवर्सिटी के गेट पर कई घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा होता रहा, जिसकी वजह से काफी देर तक सड़क पर जाम लगा रहा। आक्रोशित छात्रों ने बताया कि B.Ed की फीस 1800 से बढाकर 1.5 लाख कर दी गई। इस पर छात्रों ने जब विरोध किया तो विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसे कम करने की बात कही और 25 हजार कर दिया जो अब भी गरीब छात्रों के लिए बहुत बड़ी रकम है। आक्रोशित छात्रों ने बताया की इस मुद्दे पर बात करने के बजाय विश्वविद्यालय प्रशासन तानाशाही रवैया अपना रहा है।

इस विरोध प्रदर्शन में एआईएसएफ के साथ ही राजद, एबीवीपी और एनएसयूआई के साथ ही अन्य छात्र संगठन भी शामिल थे।