जल्द लौटेगी स्कूल,कॉलेज और कोचिंग की रौनक, वर्षो से बंद पड़े शैक्षणिक संस्थान अब खुलने वाले हैं।

कोरोना वायरस के कारण बंद पड़े स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सहित सभी शैक्षणिक संस्थान अब खुल सकते हैं। 4 फरवरी को होने वाली क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में शैक्षणिक संस्थानों को खोलने को लेकर अहम निर्णय लिया जा सकता है।शैक्षणिक संस्थानो को खोलने को लेकर मंगलवार को बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि 7 फरवरी से स्कूल खुल सकते हैं, लेकिन अंतिम निर्णय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद ही लिया जायेगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना की स्थिति लगातार कंट्रोल में है। इसलिए शिक्षण संस्थानों को शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोला जा सकता है। पिछले दो सालो से कोरोना के कारण शैक्षणिक संस्थान प्रभावित हो रहे हैं। पिछले साल मुश्किल से हाईस्कूल को खोला गया था, लेकिन प्रारंभिक स्कूल लगभग बंद ही रहे थे। कोरोना की तीसरी लहर आने के बाद इस साल अभी तक स्कूल बंद ही हैं। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने कहा कि 4 फरवरी को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक होगी। इस बैठक में ही स्कूल खोलने की चर्चा होगी।