अपने पति को पुलिस की वर्दी पहनाना महिला डीएसपी को पड़ गया भारी।

डीएसपी महिला को अपना वर्दी अपने पति को पहनाना और उनके साथ सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो वायरल करना महंगा पड़ गया। इस मामले को लेकर गृह विभाग महिला डीएसपी से काफी आक्रोशित नजर आ रहा है गृह विभाग ने महिला डीएसपी रेशु कृष्णा के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही चलाये जाने की बात भी कही है। उसके पहले गृह विभाग ने उनसे अपना पक्ष रखने को कहा है। अपना पक्ष रखने के लिए गृह विभाग के द्वारा उन्हें पंद्रह दिनों की मोहलत दी गयी है। रेशु कृष्णा फिलहाल बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस, महिला बटालियन, सासाराम में डीएसपी के रूप में पदस्थापित है। उनपर यह आरोप कहलगांव में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रहते हुए लगे थे। उनपर स्वेच्छाचारिता मनमानेपन, अपने पति सौरभ कुमार को पुलिस की वर्दी पहनने में मौन स्वीकृति देने, अपने पति के साथ फोटो और वीडियो बनवाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने जैसे आरोप है।