पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार, हथियार से लैस दहशत फैलाने के उद्देश्य से हुए थे जमा

बिहार के पश्चिमी चंपारण के बेतिया में सैरात की नीलामी में भाग लेने हथियार के साथ आये लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। खबर है कि गिरफ्तार किये गए 6 व्यक्ति नीलामी के दौरान हथियार के बल पर दबंगई दिखाने आये थे वहीं पुलिस ने उनकी मंसूबों पर पानी फेरते हुए गिरफ्तार कर लिया। हालांकि गिरफ्तार सभी लोगों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार बेतिया एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि बेतिया नगर थाना अंतर्गत जिला परिषद कार्यालय में परिषदीय सैरातों की बंदोबस्ती के दौरान कुछ असामाजिक तत्व हथियार से लैस होकर नीलामी में बोली लगाने और हथियार के बल दबंगई दिखा दहशत फैलाने के उद्देश्य से जमा हुए हैं।

एसपी ने सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कोयरी टोला निवासी अनुज कुमार सिंह, शुभम कुमार, गंडक कॉलोनी निवासी प्रिंस कुमार, नौरंगाबाद निवासी राहुल कुमार, चनपटिया निवासी गुलशन कुमार राय एवं बगहा निवासी आदित्य कुमार को तीन लोडेड ऑटोमेटिक देशी पिस्टल, 12 जिंदा कारतूस, डाईगर चाकू एवं 5 मोबाइल समेत गिरफ्तार किया।