बजट 2020 : करदाताओं के लिए बड़ी राहत, सलाना 5 लाख की आय में कोई टैक्स नहीं

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस दशक के पहले बजट में करदाताओं के लिए राहत की घोषणा की है। वित्त मंत्री ने घोषणा की, कि इनकम टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव किया जाएगा। बड़ी बात ये कि 5 लाख तक की सलाना आमदनी पर अब कोई टैक्स नहीं देना होगा। वहीं 5 लाख से साढ़े सात लाख तक सलाना आमदनी पर 10 फीसदी टैक्स लगेगा। जबकि 7.5 लाख से 10 लाख तक की सलाना आमदनी पर 15 फीसदी टैक्स लगेगा। 12.5 से 15 लाख की सलाना आमदनी करने पर 25 प्रतिशत टैक्स लगेगा। 15 लाख से ज्यादा की आमदनी पर 30 फीसदी टैक्स लगेगा।

आपको बता दें नया टैक्स स्लैब वैकल्पिक होगा। यह करदाताओं के उपर है कि वो किस आधार पर टैक्स देना चाहते हैं। नये टैक्स स्लैब के लिए कहा गया है कि इसका लाभ लेने के लिए पुराने स्लैब में मिले छूट को छोड़ना पड़ेगा।