महिला आयोग ने गर्भवती महिलाओं की मदद के लिए शुरू किया हेल्पलाइन नंबर

राष्ट्रीय महिला आयोग ने देश भर में गर्भवती महिलाओं को चिकित्सा सहायता मुहैया करने के मकसद से एक व्हाट्सऐप हेल्प्लाइन नंबर की शुरुआत की है।

आयोग की ओर से बृहस्पतिवार को जारी बयान में कहा गया है कि उसके संज्ञान में यह बात आई है कि गभर्वती महिलाओं को चिकित्सा सहायता मिलने में कठिनाई पेश आ रही है और ऐसे में यह हेल्पलाइन नंबर आरंभ करने का फैसला हुआ।

महिला आयोग ने कहा, ‘‘गर्भवती महिलाएं इस हेल्पलाइन नंबर- 9354954224 के माध्यम से आयोग से संपर्क साध सकती हैं। यह नंबर 24 घंटे चालू रहेगा।’’

उसने बताया कि इस नंबर पर आने वाली शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए एक टीम मौजूद रहेगी। गर्भवती महिलाएं ‘[email protected]‘ के जरिए भी संपर्क कर सकती हैं।