राजस्थान सियासी संकट : पायलट गुट पर कार्रवाई हो-गहलोत खेमा, बसपा विधायकों के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

राजस्थान में सियासी संकट के बादल छटते नजर नहीं आ रहे हैं। एक तरफ गहलोत खेमे के विधायक पायलट गुट पर कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं, वहीं बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे दी है। वहीं बसपा विधायकों के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है।

पायलट गुट पर कार्रवाई की मांग पर अड़ी राजस्थान कांग्रेस

सूत्रों ने बताया है कि राजस्थान कांग्रेस के विधायकों ने रविवार को विधायक दल की बैठक में सचिन पायलट और अन्य बागी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि वह पार्टी आलाकमान के सामने बागी विधायकों की वकालत नहीं करेंगे।

भाजपा विधायक दिलावर ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका

वहीं, भाजपा विधायक दिलावर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इसमें उन्होंने दलील दी है कि हाईकोर्ट ने बसपा विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर कोई आदेश नहीं दिया है और ना ही रोक लगाई है। बसपा ने भी इस मामले को हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट में भेजने की अपील की है, लेकिन उसकी अर्जी को अभी लिस्ट नहीं किया गया है।