बिहार विधानसभा चुनाव में पोस्टरबाजी भी काफी अहम रहा है। जदयू-आरजेडी के द्वारा तो लगातार पोस्टरबाजी जारी रही। कभी कभार कांग्रेस भी जदयू-बीजपी के खिलाफ पोस्टर लगाई। वहीं इस जंग में अब आम आदमी पार्टी भी कूद पड़ी है।
महाभारत थीम पर लगे पोस्टर
दरअसल, पटना की सड़कों पर आम आदमी पार्टी की ओर से महाभारत की थीम पर आधारित पोस्टर लगाया गया है. इस पोस्टर में सीएम नीतीश कुमार को दुशासन के रूप में बिहार का चीर हरण करते दिखाया गया है. जबकि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कृष्ण की भूमिका में दिखाया गया है. पोस्टर के ऊपर ’आप’ सांसद संजय सिंह की भी तस्वीर है।
पोस्टर में मोदी हैं धृतराष्ट्र
इस पोस्टर में पीएम मोदी को धृतराष्ट्र बताया गया है. इसके अलावा लालू, तेजस्वी, सुशील मोदी, सोनिया गांधी सबकी तस्वीर इस पोस्टर में है. चुनाव के ठीक पहले आम आदमी पार्टी द्वारा लगाये गये इस पोस्टर से यह सवाल भी पनप रहा है कि क्या बिहार विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की एंट्री भी होने वाली है? यह सवाल इसलिए है क्योंकि इससे पहले आम आदमी पार्टी की तरफ से कोई पोस्टर नहीं लगाया गया था, साथ ही इस पोस्टर में एक नारा भी लिखा है, ’केजरीवाल लाओ बिहार बचाओ’।
You must be logged in to post a comment.