
नीतीश-तेजस्वी सरकार की नयी कैबिनेट में जगह नहीं मिलने को लेकर जनता दल यूनाइटेड के चार विधायकों ने पार्टी के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त किया है। नाराज विधायको में परवत्ता के विधायक डा संजीव कुमार,रून्नी सैदपुर विधानसभा क्षेत्र के पंकज मिश्रा, बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के सुदर्शन कुमार और बेगूसराय जिले के मटिहानी के विधायक राज कुमार सिंह का नाम लिया जा रहा हैं।
सूत्रों के मुताबिक इन लोगों ने मंगलवार को अपने विरोध स्वरूप मंत्रिमंडल शपथ समारोह से दूरी बनायी। यहां तक कि डॉ संजीव कुमार ने एक ट्वीट करते हुए कुछ विधायकों की फोटो के साथ लिखा – तुम से पहले वो जो शख्स यहां तख्त-नशीं था-उस को भी अपने खुदा होने पे इतना ही यकीं था। इसे नाराज विधायकों की ओर से महागठबंधन सरकार को दिया गया संदेश माना जा रहा है।
You must be logged in to post a comment.