भोपाल : कोविड संकट के बीच भोपाल से बेहद मर्माहत करने वाली खबर सामने आयी है। राज्य के शहडोल में मिट्टी का खदान धंसने से बड़ा हादसा हो गया है। इसमें हादसे में 6 ग्रामीणों की मौत हो गई है। वहीं दबे चार लोगों को बाहर निकाला गया है, जो बुरी तरह घायल हो गये हैं। घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
दबे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू
बताया जा रहा है करीब 6 ग्रामीण दबे हुए है। दबे ग्रामीणों को निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया है। घटनास्थल पर हो रही बारिश के कारण रेस्क्यू में परेशानी हो रही है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान छुई मिट्टी खदान में हादसे के दौरान कुल 16 लोग थे।
सीएम ने ली जानकारी
हादसे की सूचना मिलने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान घटना पर शो जताया है. साथ ही मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए मुआवजा देने का एलान कर दिया है. घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी हादसे पर दुख जताया है और शोक जताया है।
You must be logged in to post a comment.