बिहार के कई जिलों में भारी बारिश और तेज हवा चलने को लेकर अलर्ट,रहे सावधान

बिहार के अधिकतर जिलों में आज बारिश हो सकती है.इसको लेकर पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी किया है.इस अलर्ट के अनुसार राज्य के आठ जिलों में भारी बारिश हो सकती है और तेज हवाएं चल सकती है।वहीं उत्तर बिहार के कुल 19 जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. इन 19 जिलों में आठ ऐसे हैं जहां भारी बारिश हो सकती है।

इन जिलों के लोगों को रहना है ज्यादा सावधान

जिन आठे जिलों में भारी बारिश के आशंका जतायी गई है उसमें पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, अररिया, सुपौल और किशनगंज हैं।मौसम विभाग ने बारिश के साथ ही तेज हवा और बिजली चमकने और वज्रपात की आशंका जताई है.इसलिए इन जिलों के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।

इन जिलों में हो सकती है हल्की बूंदाबांदी

भारी बारिश होने वाले सभी आठ जिलों के लिए मौसम विभाग की ओर से सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. आठ जिलों के अलावा अन्य 11 जिलों में दरभंगा, पूर्णिया, कटिहार, सहरसा, मधेपुरा, वैशाली, मुजफ्फरपुर समस्तीपुर, गोपालगंज, सिवान और सारण जिले के सभी इलाकों में हल्की वर्षा या बूंदाबांदी हो सकती है.