COVID 19 Update: भारत में कोरोना वायरस के संक्रमीतों की सख्या अठारह लाख के पार, संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 2.13 प्रतिशत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह 8.00 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या पिछले 24 घंटों में 52,972 नए मामले आने के बाद बढ़कर इसके 18,03,696 हो गई है। साथ ही देश में संक्रमण से अब तक 38,135 लोगों की मौत हो चुकी है, देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सामने आए मामलों में 5,79,357 सक्रिय हैं। जबकि 11,86,204 लोग ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं।

बिहार में कोरोना वायरस के 2,762 नए मामलों के साथ कुल मामले हुए 57,270

बिहार में स्वास्थ विभाग के द्वारा कल शाम आखरी ट्विट कर जारी सुचना के अनुसार अपडेट में कोरोना वायरस के विभिन्न जिलों के 2,762 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 57,270 हो गई। बिहार में सक्रिय मामलों की संख्या 20,310 है जबकि कल शाम 4 बजे जारी आकड़ो के मुताबिक अभी तक इस संक्रमण से 36,638 लोग ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं। वहीं अबतक 322 लोगों की मौत हुई है।


बिहार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अब तक पटना में सर्वाधिक 9824, भागलपुर-2808, मुज़फ्फरपुर-2518, नालंदा-2385 और रोहतास में 2295 केस रिपोर्ट हुए हैं। गौरतलब है कि अब तक कुल 6,12,415 से अधिक सैंपल्स की जाँच की जा चुकी है।

वैश्विक COVID19 का प्रकोप आपदा का प्रभाव है जो भविष्य में दूर तक रहेगा : WHO

डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस एधेनॉम ने कहा कि ने शुक्रवार को कहा कि वैश्विक COVID19 का प्रकोप आपदा का प्रभाव है जो भविष्य में दूर तक रहेगा।

टेड्रोस ने डब्ल्यूएचओ की आपातकालीन समिति की एक बैठक में कहा, “महामारी एक सदी में एक बार होने वाला स्वास्थ्य संकट है, जिसके प्रभाव को आने वाले दशकों में महसूस किया जाएगा।”

चीन के वुहान में 17 मिलियन से अधिक मामलों के निदान के बाद से महामारी ने 670,000 से अधिक लोगों की जान ली है।

संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्राजील, मैक्सिको और ब्रिटेन को हाल के हफ्तों में बीमारी COVID-19 ने बहुत मुश्किल से मारा है, क्योंकि उनकी सरकारों ने प्रभावी प्रतिक्रिया के साथ आने के लिए संघर्ष किया है।

अर्थव्यवस्थाएं लॉकडाउन प्रतिबंधों की मार झेल रही हैं। जिसे इसके प्रसार… Read more