बिहार में बीते 24 घंटे में मिले 1592 कोरोना मरीज, सूबे के करीब 91 फीसदी मरीज हो चुके हैं स्वस्थ

बिहार में बीते 24 घंटे में 1592 कोरोना के नये मरीज मिले हैं। बिहार स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 164224 हो गई है. बिहार में फिलहाल 15,118 कोरोना के एक्टिव मरीज है।

बीते दिन बुधवार को जारी नियमित अपडेट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के भीतर 12 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 848 हो गया है।

बीते 24 घंटे में 1724 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए

बिहार के लोगों के लिए ख़ुशी की बात तो ये है कि महज 24 घंटे के भीतर 1724 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ ठीक होने वाले मरीजों की संख्या एक लाख 48 हजार के पार चली गई है. राज्य में अब तक कुल 1,48,257 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

बिहार ने एक नया रिकार्ड बनाया है. राज्य के अंदर लगभग 91 प्रतिशत मरीज अब स्वस्थ हो चुके हैं, जो कि देश में किसी भी अन्य राज्य से ज्यादा है।