कृषि आधारित उद्योग के जरिए बढ़ी किसानों की आमदनी, पटना में CII की वार्षिक बैठक और एडवांटेज बिहार के सत्र मे बोले उद्योग मंत्री

पटना में सीआईआई की ओर से वार्षिक बैठक और एडवांटेज बिहार सत्र का आयोजन होटल मौर्या में किया गया. इस कार्यक्रम में बिहार के उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कहा कि बिहार मे उद्योग का विस्तार कैसे हो, और आगे कैसे बढ़े…इसपर विचार करने की जरूरत है. उन्होंने आगे कहा कि बिहार का विकास सूचकांक बढ़ा है जिससे नौजवानों को रोजगार मिल रहा है साथ ही मजदूरों का पलायन कम हो रहा है. इसके साथ ही सरकार की योजनाएं और नीतियां कारगर हुई हैं. उन्होंने कृषि आधारित उद्योंगों पर जोर देते हुए कहा कि बिहार के झारखंड अलग होने के बाद हम खनिजों से दूर हो गए हैं ऐसे में फ़ूड प्रोसेसिंग प्रोडक्शन पर जोर देने की जरूरत है. सरकार ने अलग से कृषि बजट का प्रवधान किया है. उद्योंगों के जरिये किसानों की आमदनी बढ़ रही है. मखाना उत्पादन में बिहार अग्रणी राज्य बन चुका है उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में लॉ एंड ऑडर बेहतर हुआ है.

सूबे में लेबर एक्ट के सरलीकरण  होने से उद्योग के हालात सुधरे 

वहीं कार्यक्रम में बोलते श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार के कार्यों को पूरे देश में सराहा जा रहा है. सड़क, बिजली, कानून की बेहतरी से इंफ्रास्ट्रक्चर सुदृढ़ हुआ है. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार का माहौल उद्योग के लिए पूरी तरह से अनुकूल है. पहले बिहार में मजदूर होते थे अब वे श्रमिक हैं. यहां के श्रमिक ईमानदार और मेहनतकश है. सूबे में लेबर एक्ट के सरलीकरण और इंस्पेक्टर राज खत्म होने से उद्योग के हालात सुधरे हैं

 

बिहार में उद्योगों के लिए माहौल काफी बेहतर

वहीं बिहार प्लानिंग बोर्ड के डिप्टी चेयरमैन जी एक कंग ने कहा कि बिहार में उद्योगों के लिए माहौल काफी बेहतर हुआ है. उन्हांने सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सरकार उद्यमियों को हर संभव सहायता उपलब्ध करा रही है.

 राष्ट्र निर्माण के हित में कार्य कर रहा CII

वहीं बिहार सीआईआई के चेयरमैन विनोद खेड़िया ने बिहार सरकार को व्यवसायियों के साथ बेहतर संबंध बनाए रखने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि बिहार का माहौल काफी बदला है. उन्होंने यह भी कहा कि सीआईआई राष्ट्र निर्माण के हित में कार्य कर रहा है. सभी के सहयोग से हमें सफलता मिल रही है. सीआईआई बिहार ने उद्योग के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं.

इस कार्यक्रम में बिहार सीआईआई के क्षेत्रिए निदेशक रोहित लाल ने कहा कि सीआईआई देश के प्रगति में नया आयाम गढ़ रहा है. उन्होंने बिहार सरकार की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि बिहार में कृषि आधारित उद्योगों की अपार संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.

वही सीआईआई के पूर्व चेयरमैन पीके सिन्हा ने कहा कि बिहार में उद्योग का एक सकरात्क माहौल बना है. जिससे उद्योग को गति मिली है

देश का महत्वपूर्ण औद्योगिक केद्र बनकर उभरेगा बिहार

वहीं सीआईआई के सदस्य मोहम्मद होदा ने बिहार में उद्योगों को गति देने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब बिहार देश का महत्वपूर्ण औद्योगिक केद्र बनकर उभरेगा. इस कार्यक्रम में सीआईआई बिहार के सदस्य समेत सूबे के महत्वपूर्ण व्यवसायी और गणमान्य मौजूद रहे.

इस मौके पर अतिथियों ने CII का Annual Report  भी जारी किया

 

इसके साथ ही विनोद खेड़िया को वर्ष 2020-2021 के लिए सीआईआई बिहार राज्य परिषद का अध्यक्ष चुना गया है. साथ ही नरेंद्र कुमार को उपाध्यक्ष चुना गया है