लॉकडाउन LIVE : महाराष्ट्र-पश्चिम बंगाल में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन

लॉकडाउन को लेकर पीएम मोदी और राज्य के मुख्यमंत्रियों के हुई बैठक के बाद महराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू रखने की घोषणा की है। आपको बताते चलें कि महाराष्ट्र से पहले ओडिशा और पंजाब ने लॉकडाउन का आदेश जारी कर दिया है। उद्धव सरकार के इस फैसले से लॉकडाउन बढ़ाने वाला महाराष्ट्र तीसरा राज्य बन गया है। वहीं सीएम उद्धव ने कहा कि लॉकडाउन पर अगला निर्णय 30 अप्रैल के बाद हीं लिया जाएगा।

पश्चिम बंगाल में भी 30 अप्रैल तक लॉकडाउन

पश्चिम बंगाल में भी लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ामहाराष्ट्र के बाद अब पश्चिम बंगाल में भी लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाए जाने का ऐलान कर दिया गया है। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम के साथ हुई बैठक के बाद इस बात की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक जारी रहेगा और सभी शैक्षणिक संस्थान 10 जून तक बंद रहेंगे। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल की सीएम ममता ने लोगों से धार्मिक परंपराएं घरों में ही करने की अपील भी की है।