JEE और NEET की परीक्षा को लेकर विवाद जारी, ममता-आदित्य की पीएम मोदी को चिट्ठी- कोरोना संकट के कारण टाल दें परीक्षाएं

देश में कोरोना वायरस संकट के बीच जेईई और नीट की परीक्षाओं को लेकर विवाद जारी है. एक ओर छात्रों ने ऑनलाइन कैंपेन चलाकर केंद्र सरकार से इस परीक्षा को रद्द करने की अपील की जा रही है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आगामी जेईई और नीट की परीक्षाओं को स्थगित करने के लिए कहा है। उन्होंने इसके लिया कोविड-19 महामारी के खतरे का हवाला दिया है और कहा है कि इससे परीक्षार्थियों की जिंदगी खतरे में पड़ सकती है। अब इस मसले पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है. आदित्य ठाकरे ने पीएम मोदी से अपील की है कि कोरोना संकट को देखते हुए परीक्षाओं को टाल देना चाहिए.

जनवरी 2021 से शुरू किया जाए पढ़ाई

आदित्य ने पीएम मोदी से अपील करते हुए लिखा कि आप इस मामले में दखल दें और सभी तरह के एंटरेंस एग्जाम और अन्य किसी तरह की शैक्षिणक गतिविधि, जिसके कारण भीड़ एकत्रित हो उसे रद्द करवाएं. हमें इस बात पर विचार करना चाहिए कि पढ़ाई का नया साल जनवरी 2021 से शुरू किया जाए, ताकि किसी भी बच्चे की पढ़ाई ना छूट पाए.