चुनाव से पहले ममता सरकार को एक और झटका, खेल मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला ने अपने पद से दिया इस्तीफा

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने से पहले राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है. राज्य में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) अपने नेताओं को एकजुट रखने में असफल हो रही है। दीदी के रवैये से परेशान एक एक करके कई नेता ममता बनर्जी की पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं। शुभेंदु अधिकारी के बाद पूर्व क्रिकेटर और खेल मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने हावड़ा में तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे दिया है।

प्रशांत किशोर से परेशान मंत्री दे रहे इस्तीफा

पश्चिम बंगाल में चुनावी साल का आगाज हो चुका है. विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस को लगातार झटके लगते जा रहे हैं. मंगलवार को ममता सरकार में मंत्री और पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. लक्ष्मी रतन शुक्ला बंगाल सरकार में खेल मंत्री थे, लेकिन मंगलवार को उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. हालांकि, अभी वो तृणमूल कांग्रेस से ही विधायक हैं. बताया जा रहा है कि जब से प्रशांत किशोर ममता बनर्जी की पार्टी तृणमुल कांग्रेस से जुड़े हैं एक एक कर मंत्री उनसे अलग हो रहे हैं.