बिहार में टीकाकरण की तैयारी पूरी, सूबे में मिले कोरोना के 359 नए मरीज, पटना में सबसे ज्यादा 168 नए मामले आए सामने

बिहार में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण की तैयारी पूरी कर ली गई है. 16 जनवरी से वैक्सीनेशन का कार्यक्रम शुरु हो जाएगा. वहीं बिहार में संक्रमण की रफ़्तार अब धीमी हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार में 359 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के 4489 एक्टिव मरीज है

पिछले 24 घंटे के भीतर 2 व्यक्ति की मौत

पटना में एक बार फिर से सबसे ज्यादा 168 नए मामले सामने आये हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार के विभिन्न जिलों से 359 नए मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 256778 हो गया पिछले 24 घंटे के भीतर 2 व्यक्ति की मौत हुई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1430 हो गया है.