राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की हालत स्थिर, एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव, RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट आने का इंतजार

रांची के रिम्स में भर्ती राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की हालत स्थिर बतायी जा रही है. गुरुवर की शाम उन्हें सांस लेने में तकलीफ की खबरें आई थीं. लालू यादव का चेकअप करने के बाद डॉक्टरों ने बताया कि उनमें निमोनिया के हल्के लक्षण पाए गए हैं. सीने का एक्सरे कराया गया जिसमें इंफेक्शन के संकेत मिले हैं.

RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार

रिम्स के निदेशक डॉक्टर कामेश्वर प्रसाद ने कहा कि लालू की हालत स्थिर है, उनके फेफड़ों में कोई संक्रमण है. लालू को एंटी-बायोटिक दवाएं देना शुरू कर दिया उनकी एक्स-रे और अन्य जांचें करा ली गई हैं. कोविड-19 के लिए उनका एंटीजन टेस्ट निगेटिव आया है.जबकि RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार है.

 एम्स के डॉक्टरों के साथ संपर्क में रिम्स के डॉक्टर

जेल आईजी बृजेंद्र भूषण ने कहा कि लालू अपने कमरे में आराम से बोल बैठ पा रहे हैं. यदि उन्हें ज्यादा बेहतर इलाज के लिए एम्स भेजने की जरूरत पड़ी तो भेज दिया जाएगा. रिम्स के डॉक्टर, एम्स के डॉक्टरों के साथ संपर्क में हैं.