महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि पर राजघाट पहुंचे राष्ट्रपति-PM, बापू को दी श्रद्धांजलि, राहुल गांधी ने किया नमन

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि है। बापू की पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें नमन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजघाट पहुंचे। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि बापू हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके विचार हमेशा प्रेरित करते हैं।

राष्ट्रपति ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर किया याद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनको याद किया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैं कृतज्ञ राष्ट्र की तरफ से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। हमें शांति, अहिंसा, सादगी, साधनों की पवित्रता और विनम्रता के उनके आदर्शों का पालन करना चाहिए। आइए हम उनके सत्य और प्रेम के मार्ग पर चलने का संकल्प लें।’

पीएम मोदी ने बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की

पीएम मोदी ने बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की. इससे पहले पीएम मोदी ने ट्विटर पर ट्वीट के जरिए बापू को याद किया था. उन्होंने लिखा था, बापू की पुण्यतिथि पर एक कोट को ट्वीट करते हुए लिखा- ‘सत्य लोगों के समर्थन के बिना भी खड़ा रहता है, वह आत्मनिर्भर है।’

राहुल गांधी ने भी पुण्यतिथि पर बापू को याद किया

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी पुण्यतिथि पर बापू को याद किया। राहुल गांधी ने वीडियो के साथ महात्मा गांधी के एक कोट को ट्वीट करते हुए लिखा- ‘सत्य लोगों के समर्थन के बिना भी खड़ा रहता है, वह आत्मनिर्भर है।’