बेउर जेल के उपाधीक्षक पर होगी कार्रवाई !, पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने किससे की अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश ?

पटना के बेउर जेल में तीन मार्च को हुई छापेमारी को लेकर जेल उपाधीक्षक पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की तलवार लटकने लगी है. इस मामले को लेकर डीएम चंद्रशेखर सिंह ने जेल उपाधीक्षक से 24 घंटे में जवाब देने का कहा थी. लेकिन उपाधीक्षक के जवाब से डीएम संतुष्ट नहीं हुए. आखिरकार उन्होंने जेल उपाधीक्षक के ऊपर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए जेल आईजी को सिफारिश की है

छापेमारी के दौरान उपाधीक्षक ने किया था विलंब

गौरतलब है कि 3 मार्च की सुबह-सवेरे राज्य के जेलों में छापेमारी की गई थी। इस दौरान पटना के बेउर जेल में भी जिला प्रशासन की टीम ने छापेमारी की थी। पटना के डीएम और एसपी बेउर जेल में छापेमारी के लिए पहुंचे थे और इस दौरान उन्हें लगभग आधे घंटे तक इंतजार करना पड़ा था। जिसकी भनक जेल के अंदर कैदियों को मिल गई और काफी कुछ सामान हटा दिया गया

पूर्व मंत्री भी संदेह के घेरे में

बेउर जेल में छापेमारी के दौरान एक लाल डायरी, एक सिम, दो मोबाइल फोन बरामद किए गए थे। डायरी में लिखें पांच बैंक खातों का डिटेल भी पुलिस ने खंगाल दिया है। बैंक खातों के ट्रांजेक्शन का पता चला है। वहीं विजय कृष्ण के पास से बरामद सिम के अलावा जेल परिसर में फेंके गए दो मोबाइल फोन मिले सिम की भी पुलिस जांच कर रही है। सिम की जांच के बाद पुलिस ने सिम बेचने वाले मनीष कुमार को गिरफ्तार किया है। मनीष कुमार को रेल पुलिस ने वैशाली के बिदुपुर से गिरफ्तार किया है। उस पर फर्जी दस्तावेजों पर सिम बेचने का केस बिदुपुर थाने में दर्ज किया गया है।