पटना में लगी “जेडीयू की पाठशाला’, आरसीसी सिंह देंगे 243 विधानसभा प्रभारियों को ट्रेनिंग

आरसीपी सिंह के हाथों में जेडीयू की कमान आने के बाद संगठन को मजबूत करने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है. बिहार चुनाव में जेडीयू की खराब प्रदर्शन के बाद कई बदलाव भी किये जा चुके हैं. वहीं जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में 243 विधानसभा प्रभारियों के लिए महत्वपूर्व दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. आरसीपी सिंह और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया.

नीतीश कुमार के विकास कार्यो को जनता तक पहुंचाई जाएगी

इस दौरान आरसीपी सिंह ने बताया कि यह प्रशिक्षण शिविर पार्टी की विचार धारा को मजबूत करने पर विचार विमर्श किया जाएगा. इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से बिहार के विकास के लिए किए गए कार्यों को जनता तक पहुंचाने का भी काम किया जाएगा.  आज से शुरू हुए इस दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में 243 विधानसभा प्रभारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी कि संगठन को कैसे आगे बढ़ाया