एंटीलिया मामला: 16 April तक एनआईए की हिरासत में बाजे के करीबी API काजी, फर्जी नंबर प्लेट बदलने और सबूत मिटाने का है आरोप

एंटीलिया मामले में एनआईए ने मुंबई की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट में रहे असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर रियाजुद्दीन काजी को गिरफ्तार किया था। हॉलिडे कोर्ट ने काजी को 16 अप्रैल तक के लिए NIA कस्टडी में भेज दिया है। अब जांच एजेंसी अगले 6 दिन उससे पूछताछ कर सकेगी।

मनसुख हत्या मामले में एनआईए ने पहले भी काजी से कर चुकी है पूछताछ 

मुकेश अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित आवास के पास 25 फरवरी को एसयूवी में विस्फोटक मिलने और ठाणे के कारोबारी मनसुख हिरन की हत्या के मामले में एनआईए ने पहले भी काजी से पूछताछ की थी। अधिकारी ने कहा कि काजी को पिछले महीने मुंबई अपराध शाखा से सस्पेंड कर दिया गया था। जांच में सामने आया है कि एंटीलिया मामले में गिरफ्तार और मुंबई की तलोजा जेल में बंद सचिन वझे के कहने पर ही रियाजुद्दीन ने इस केस से जुड़े सबूत मिटाने की कोशिश की थी।