त्रिभिवन स्कूल पटना में फाउंडर्स डे 2020 का सफल आयोजन, कार्यक्रम में अॉनलाईन शामिल हुए कई बड़े चेहरे

त्रिभुवन स्कूल, पटना ने अपने संस्था के फाउंडर त्रिभुवन प्रसाद सिंह की जयंती फाउंडर्स डे के रूप में धुमधाम से मनाई । इस मौके पर ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया।

त्रिभुवन प्रसाद एक आईसीएस अधिकारी थे जो पहले वित्त सचिव बने। टी.पी. सिंह की पहचान सार्वजनिक सेवा और प्रशासन में उत्कृष्टता सेवाओं के लिये होती है। वित्त सचिव के तौर पर उन्होंने उल्लेखनिय कार्य किये। उनके विचार आज भी वैसे लोगों के लिये मील का पत्थर हैं जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से अपने मिशन और दृष्टि से जुड़े हुए हैं।
फाउंडर डे के इस कार्यक्रम को बड़ी संख्या में दानापुर , पटना समेत देश भर में ऑनलाईन देखा गया।इस कार्यक्रम में समाज के कई आयामों पर चर्चा की गई, साथ ही देश के जाने- माने चेहरे वक्ता के रूप में मौजूद रहें। स्कूल प्रशासन ने कार्यक्रम की सफलता के लिये सभी को धन्यवाद दिया है।