सप्ताह में 3 दिन खुलेंगी किताब और चश्में की दकानें, किंतु अपनाना होगा यह प्रोटोकॉल

लॉकडाउन के बीच पठन-पाठन और नेत्र रोग समस्याओं को देखते हुए प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने सभी जिला पदाधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं।

सप्ताह में तीन दिन खुलेंगी दुकानें

प्रमंडलीय आयुक्त ने बताया कि संबंधित दुकानें सप्ताह में 3 दिन खुलेंगी। दुकान संचालन के दौरान दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग के प्रोटोकॉल को अपनाना होगा। कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण से बचाव के लिए दुकानदारों द्वारा मास्क एवं सेनेटाइजर का उपयोग निश्चित रूप से करेंगे।

स्टेशनरी दुकानों को खोलने की पहले हीं मिल चुका है आदेश

प्रमंडलीय आयुक्त ने बताया कि स्टेशनरी की दुकानों को खोलने का पूर्व में आदेश दिया गया था, जिसमें मूल रूप से स्कूली पाठ्यपुस्तकों की दुकानें शामिल थी। अब सभी तरह की प्रतियोगिता परीक्षा आदि सभी तरह की पाठ्यपुस्तकों की दुकानें भी खुल जाएंगी।

सोशल डिस्टेंसिंग का रखना होगा ख्याल

दुकानों पर अनावश्यक रूप से भीड़ नहीं लगे इसके लिए संबंधित दुकानदार विशेष ख्याल रखेंगे। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों की मांग पर सभी तरह की पुस्तकों की दुकानों को खोलने का निर्णय लिया गया है। विद्यार्थियों से संबंधित दुकानें बंद रखने पर काफी समस्या आ रही थी।