कोरोना की दवा समझकर पी ली जहर, 600 की मौत 3 हजार से अधिक बीमार

यूं तो कोरोना वायरस पूरी दुनिया के लिए त्रासदी बन गया है। ईरान में इसके कारण लगभग चार हजार मौतें हुई है। कोरोना तो यहां मौत के लिए जिम्मेदार था हीं लेकिन आंकड़ों में इजाफा तब और हो गया जब कोरोना की दवा समझकर लोगों ने जहरीला अल्कोहल पी ली। इस जहर पीने से यहां 600 लोगों की मौत हो गयी है, वहीं 3 हजार से ज्यादा लोग बीमार हो गये हैं। इन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

दवा समझकर लोगों ने पी ली नीट अल्कोहल

डेली मेल के एक रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को ईरान के एक प्रवक्ता घोलम हुसैन इस्माइली ने बताया कि लोगों ने कारोना वायरस की दवा समझकर नीट अल्कोहल पी लिया था, जिससे यह घटना हुई

आपको बता दें कि ईरान में कोरोना से 62 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है।