भारत सरकार ने सीबीएसई, जेईई मेन्स समेत सभी शैक्षणिक संस्थानों की परीक्षाओं को 31 मार्च तक टालने का आदेश

कोरोना वायरस एतेहद के तौर पर   केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई), जेईई मेन्स समेत सभी शैक्षणिक संस्थानों की परीक्षाओं को 31 मार्च तक टालने का आदेश केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने  दिया है।

आदेशानुसार सीबीएसई ने सभी बची हुई परीक्षाओं को 31 मार्च तक टालने के साथ ही उत्तरपुस्तिका जांचने के  काम पर भी रोक लगा दी गई है। अब इन परीक्षाओं की तारीख 31 मार्च के बाद घोषित की जाएगी।

सभी नोडल सुपरवाइजर को पहली अप्रैल से दोबारा मूल्यांकन कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया गया है। साथही कॉपियों के रखरखाव के संबंध में भी आदेश जारी किए गए हैं। सीबीएसई 10वीं के छात्रों का 20 मार्च को कंप्यूटर एप्लीकेशन का आखिरी पेपर होना था। जबकि इंटर के छात्रों का 21 मार्च, 24 मार्च और 28 मार्च को पेपर होने थे। आपको बता दें कि अब इनकी तारीख बाद में घोषित की जाएगी।