अगर घर पर कर रहे हैं नशा का सेवन, तो कोरोना से लड़ने के लिए कमजोर हो रहे हैं आप, जानिए कैसे ?

कोरोना वायरस के चलते देश में लागू लॉकडाउन के कारण लोग उदासी और अकेलापन का शिकार होकर नशा का सेवन पर उतर आये हैं। ऐसे में स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक अहम जानकारी और निर्देश जारी किया है। मंत्रालय ने सुझाव देते हुए कहा कि धूम्रपान या किसी भी प्रकार का नशा रोग प्रतिरोधक क्षमता पर बुरा असर डालता है। साथ हीं इसके कारण दिमागी सेहत भी खराब होती है।

दिनचर्या में आये बदलाव को लेकर परामर्श जारी

मंत्रालय ने लॉकडाउन के कारण लोगों की दिनचर्या में आये बदलाव का सेहत पर पड़ने वाले संभावित असर को देखते हुये मंगलवार को परामर्श जारी कर जरूरी एहतियात बरतने की सार्वजनिक अपील की। आपको बता दें कि देश में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण के 1250 से अधिक मामले आ चुके हैं और 32 लोगों की मौत हो गयी है।