किसान आंदोलन के बड़े नेता राकेश टिकैत की सभा में उनपर फेंका गया स्याही, जमकर चली कुर्सियां वीडियो हुआ वायरल….

किसान आंदोलन का प्रमुख चेहरा रहे राकेश टिकैत पर कर्नाटक (Karnataka) में स्याही फेंकी गई है। बताया जा रहा है कि एक सभा के दौरान दो गुटों के बीच हुई झड़प के दौरान टिकैत (Rakesh Tikait) पर स्याही फेंकी गई। जानकारी के मुताबिक, टिकैत के साथ-साथ युद्धवीर सिंह पर भी इंक फेंकी गई है। ये घटना उस समय हुई, जब टिकैत मीडिया को उस स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो पर स्पष्टीकरण दे रहे थे, जिसमें कर्नाटक के किसान Chandrashekhar) को पैसे मांगते हुए पकड़ा गया था।

इस घटना से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लोगों को प्रेस कॉन्फ्रेंस की जगह पर आपस में झड़प करते हुए साफ देखा जा सकता है। वायरल वीडियो में लोग एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकते भी नजर आ रहे हैं। इस घटना के दौरान पूरी सभा में भगदड़ मच गई। वहीं, मीडिया से बात करते हुए कै स्थानीय पुलिस को इस घटना के लिए जिम्मेदार बताया और कहा कि “सभा में कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी”। उन्होंने दावा किया कि कर्नाटक सरकार के लोग इस विरोध प्रदर्शन में शामिल थे।