राजीव कुमार ने संभाला नये चुनाव आयुक्त का पदभार, 1984 बैच के IAS अधिकारी हैं ‘कुमार’

भारत के नये चुनाव आयुक्त के रूप में राजीव कुमार ने पदभार संभाल लिया है। वे मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा और चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र के साथ चुनाव आयोग में शामिल हुए हैं।
आपको बता दें कि राजीव कुमार 1984 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने 36 सालों से अधिक समय भारत सरकार में सेवा दी हैं। उनके पास विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में काम करने का अनुभव है।

आपको बता दें कि राजीव कुमार अशोक लवासा की जगह लिये हैं। अशोक लवासा बीते 31 अगस्त को अशोक लवासा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। वह अगले महीने एशियाई विकास बैंक के उपाध्यक्ष का पद संभालने वाले हैं।