अहमदाबाद ब्लास्ट के 38 दोषियों को कोर्ट ने सुनाया फांसी की सजा और 11 दोषियों को हुई उम्र कैद।

इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है गुजरात के अहमदाबाद से जहां 26 जुलाई 2008 को हुए सीरियल ब्लास्ट मामले में स्पेशल कोर्ट ने सजा का ऐलान कर दिया है। कोर्ट ने 49 दोषियों में से 38 को फांसी की सजा सुनाई है। वहीं इसी मामले में 11 अन्य दोषियों को उम्र कैद दी है। देश के इतिहास में यह पहला मौका है जब एक साथ 38 लोगों को फांसी की सजा सुनाई गई है ।अहमदाबाद में हुए सिलसिलेवार 21 ब्लास्ट ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। इन धमाकों की गूंज से हर कोई सहम सा गया था। ये सभी धमाके सिर्फ 70 मिनट के अंदर ही किये गए जिसमे 56 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 260 लोग घायल हो गए थे। कोर्ट में 13 वर्षों से भी ज्यादा समय तक चले इस मामले में 49 लोगों को दोषी ठहराया गया, जिसमे 38 को फांसी की सजा का ऐलान किया गया है । बता दें कि इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन ने ली थी। आतंकियों का कहना था कि हमने 2002 में हुए गुजरात दंगों का बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया। अहमदाबाद ब्लास्ट मामले में स्पेशल कोर्ट के न्यायाधीश ए आर पटेल ने 8 फरवरी को फैसला सुनाते हुए 49 आरोपियों को दोषी करार दिया था और आज सजा का ऐलान कर दिया है। देश के इतिहास में यह पहला मौका है जब एक साथ 38 लोगों को फांसी की सजा सुनाई गई है। इससे पहले राजीव गांधी की हत्या के मामले में 26 लोगों को फांसी की सजा सुनाई गई थी।