पीके को लेकर बिहार में मारा-मारी ! तेजप्रताप-कांग्रेस ने दिया ऑफर तो जगदानंद सिंह बोले ‘गंदे नाली का पानी‘

जेडीयू से प्रशांत किशोर और पवन वर्मा को बाहर निकालने के बाद प्रशांत किशोर को लेकर आरजेडी दो खेमों में बंटी नजर आ रही है। कहें तो प्रशांत किशोर को लेकर बिहार में मारामारी हो गया है। तेजप्रताप यादव उन्हें आरजेडी में शामिल होने का ऑफर दिया है, वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने उन्हें हरी झंडी दे दी है।

जगदानंद सिंह ने बताया गंदे नाली का पानी

राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने प्रशांत किशोर पर बड़ा अटैक किया है। उन्होंने कहा है कि गंदे नाले से निकला पानी का इस्तेमाल पीने में नहीं होता । यानि की जगदानंद सिंह ने पीके को गंदे नाले का पानी से तुलना कर दी। राजद अध्यक्ष ने आगे कहा कि हमने जिसे गंदा मान लिया उसका इस्तेमाल नहीं करने वाले।

तेजप्रताप यादव ने दिया ऑफर

लालू के बड़े लाल व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने प्रशांत किशोर को राजद में शामिल होने का ऑफर दे दिया है। वहीं प्रशांत किशोर को लेकर कांग्रेस की तरफ से बयान आया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदनमोहन झा ने कहा है कि प्रशांत किशोर का कांग्रेस में स्वागत है। हालांकि मदन मोहन झा ने कहा कि सब केन्द्रीय नेतृत्व पर निर्भर करता है कि किसे शामिल करना है ?